कॉलेज कैंपस से डॉक्टर के बेटे का अपहरण, मांगी 70 लाख की फिरौती, 22 तक दी डेडलाइन

गोंडा
उत्तर प्रदेश के गोण्डा में मेडिकल की पढ़ाई करने वाले एक छात्र का कॉलेज कैंपस से अपहरण कर लिया गया। अपहरणकर्ताओं ने छात्र के परिजन को फोन कर 70 लाख रुपये की फिरौती मांगी है और फिरौती की रकम की व्यवस्था के लिए 22 जनवरी तक का अल्टीमेटम दिया है। वहीं छात्र के अपहरण की सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस के आला अफसर वारदात की छानबीन कर रहे हैं। अपहरणकर्ताओं की धरपकड़ के लिए एसपी शैलेश पांडेय ने पुलिस की 6 टीमों का गठन किया है जो इस मामले के खुलासे के लिए लगी हुई हैं। अपहरण और फिरौती की यह सनसनीखेज वारदात कोतवाली नगर क्षेत्र के हारीपुर स्थित एससीपीएम पैरामेडिकल कॉलेज की है, जहां बहराइच जिले के पयागपुर का रहने वाला गौरव हालदार कॉलेज के हॉस्टल में रहकर BAMS की पढ़ाई कर रहा है। गौरव 18 जनवरी को दोपहर तीन बजे तक कॉलेज में था लेकिन उसके बाद अचानक लापता हो गया। गौरव के पिता निखिल का कहना है कि आज दोपहर करीब 12 बजकर 9 मिनट पर उनके पास एक फोन आया। फोन करने वाले ने निखिल के बेटे गौरव का अपहरण कर लिए जाने की जानकारी दी।

साथ ही गौरव की सकुशल वापसी के लिए 70 लाख रुपये की फिरौती मांगी। दोपहर 12.12 बजे अपहरणकर्ताओं ने फिर से फोन कर फिरौती की रकम चुकाने के लिए निखिल को 22 जनवरी तक का डेडलाइन दिया है। निखिल ने इस पूरे मामले की लिखित सूचना नगर कोतवाली पुलिस को दी है। वहीं छात्र के अपहरण होने के मामले में कॉलेज की लापरवाही भी सामने आई है, क्योंकि छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के लिए कॉलेज गेट पर 24 घंटे गार्डों की तैनाती है और हर आने जाने वाले की एंट्री गेट पर की जाती है। बावजूद इसके छात्र गौरव के बाहर निकलने की एंट्री गेट पर नहीं दर्ज की गई। इसे कॉलेज प्रशासन की बड़ी लापरवाही माना जा रहा है। वहीं कॉलेज गेट पर तैनात गार्ड भी बिना सूचना के मंगलवार ड्यूटी से गैरहाजिर बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस कॉलेज में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज और कॉल डिटेल के जरिए छात्र का सुराग लगाने की कोशिश कर रही है। वहीं पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय का कहना है कि एससीपीएम कॉलेज में पढ़ने वाला एक छात्र जो बहराइच जिले का रहने वाला है उसके गायब होने की सूचना मिली थी। छानबीन की गई तो पता चला कि वह सोमवार को अपने दोस्तों को यह बताकर कॉलेज से बाहर गया था कि वह थोड़ी देर मे वापस आ जाएगा लेकिन वह वापस नहीं लौटा। मंगलवार दोपहर दो बजे पुलिस को इसकी इनफॉर्मेशन मिली। जैसे ही इनफॉर्मेशन मिली पुलिस कार्रवाई मे जुट गई है। उसके परिजन ने जो नंबर दिया है उस पर भी हमारी पुलिस टीम काम कर रही है। पुलिस की छह टीमें लगी हैं। जल्द ही घटना का अनावरण कर दिया जाएगा।

Source : Agency

6 + 14 =

Name: धीरज मिश्रा (संपादक)

M.No.: +91-96448-06360

Email: [email protected]